बस्ती.योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ''कोई हवस पूरा करने के लिए लगातार पत्नी बदले, बच्चों-पत्नी को भीख मांगने पर मजबूर करे, इसे कोई अच्छा नहीं कहेगा। इस मुद्दे पर बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के साथ है।'' सड़क पर भीख मांगने को मजबूरबच्चे...
- बस्ती में एक प्रोग्राम में शामिल होने आए मौर्य ने शुक्रवार को कहा, ''मुस्लिम बिना कारण, बेवजह और मनमाने तरीके से अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। तलाक देकर वह अपनी हवस को पूरा करने का काम कर रहे हैं। तलाक की वजह से उनकी पत्नी और बच्चों को सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।''
- मौर्य ने बसपा चीफ मायावती पर भी कमेंट करते हुए कहा, ''जब मैंने पार्टी छोड़ी तो मायावती ने कहा था कि जो बीएसपी छोड़ेगा, उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी। लेकिन राजनीति उनकी खत्म हुई, जो मायावती के बंधुआ मजदूर बनकर रह रहे हैं।''
- ''मैं संघर्षों से निकला नेता हूं और मायावती की राजनीति खत्म करके ही दम लेंगे।''
कौन है स्वामी प्रसाद मौर्य?
- स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी में पिछड़े वर्ग के कद्दावर और बड़े नेता माने जाते हैं। वे बीएसपी में विधानमंडल दल में विपक्ष के नेता थे। मायावती के करीबियों में शुमार किए जाते थे, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले उन्होंने मायावती को भला-बुरा कहते हुए पार्टी छोड़ दी थी।
- इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया और लेबर मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई।
पहले भी बयानों को लेकर रहे थे चर्चा में
- बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं। बीएसपी छोड़ने के बाद उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।
- इसके अलावा उन्होंने दिल्ली की पूर्व सीएम
शीला दीक्षित को रिजेक्टेड माल तक बताया था। वे हिंदू देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक कमेंट कर चुके हैं।